The largest water reserve ever found in the universe is 140 trillion times more than Earth’s.

The largest water reserve ever found in the universe is 140 trillion times more than Earth's.

The largest water reserve ever found in the universe :

ब्रह्मांड में कई बार कुछ ऐसी चीज मिल जाती हैं जो सिर्फ आम लोगों को नहीं बल्कि वैज्ञानिकों को भी चौंका देती हैं अब वैज्ञानिकों को पृथ्वी के सभी महासागरों से भी ज्यादा बड़ा एक जल भंडार ब्लैकहोल के चारों तरफ तैरता हुआ मिला है

 

जानिए पृथ्वी पर उपस्थित जल से कितना बड़ा है भंडार ?

शोधकर्ताओं के मुताबिक यह अभी तक ब्रह्मांड में खोजा गया सबसे बड़ा जलाशय है जो अंतरिक्ष में तैर रहा है। शोधकर्ताओं के मुताबिक उस पानी का द्रव्यमान पृथ्वी पर मौजूद सभी महासागरों के पानी से कम से कम 140 ट्रिलियन गुना ज्यादा है। ब्रह्मांड में पानी कि इस अनोखी खोज कैल्केट के वैज्ञानिकों के नेतृत्व में खगोलविदों के दो टीम ने किया है हालांकि इसे दूरबीन से देखे जाने की संभावना कम है क्योंकि पानी का यह भंडार 12 अरब प्रकाश वर्ष से भी अधिक दूर है। जल का ये भंडार एक विशाल ब्लैक होल से घिरा हुआ है जिसे quasar के रूप में जाना जाता है। quasar सक्रिय आकाशगंगाओं के धधकते केंद्र होते हैं

 

Icon of the seas: दुनिया का सबसे बड़ा क्रूज शिप टाइटैनिक से है 35% बड़ा – देखकर हो जायेंगे हैरान 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *